ग्वालियर 2 अगस्त 2025। कल दिनांक 01-08-2025 को ग्वालियर में रेलवे के कर्षण वितरण विभाग में हैल्पर मोहसिन खान के द्वारा ऑफिस एवं संबंधित कार्य को लेकर टैकनीशियन चन्द्रशेखर धाकरे के साथ मारपीट की और ऑफिस में काम न करने के लिए जान से मारने की धमकी तक दी, जिससे चन्द्रशेखर धाकरे को अंदरुनी चोटें आईं। इसकी शिकायत चंद्रशेखर ने विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस थाना पड़ाव में की।
ग्वालियर पिंटू पार्क निवासी चंद्रशेखर धाकरे की फरियाद पर आज पड़ाव पुलिस ने असंज्ञेय अपराध से संबंधित धारा 174 बीएनएस के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 352 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बावजूद मोहसिन खान द्वारा चंद्रशेखर को ग्वालियर में नौकरी न करने देने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे रेलकर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है।