संघ एवं ट्रस्टी/संरक्षक से व्यक्तिगत द्वेष रखना सीई सूर्यवंशी को पड़ा भारी..
ग्वालियर 3 अगस्त 2025। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसोशिएशन एवं मुख्य संरक्षक भदोरिया से व्यक्तिगत द्वेष के चलते लोक निर्माण विभाग ग्वालियर के मुख्य अभियंता सूर्यवंशी द्वारा की गई झूठी शिकायतों पर आखिरकार शिकस्त खानी पड़ी और अपने तथाकथित कृत्यो पर लिखित माफी नामा देना पड़ा।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन की जिला समिति के नाम गोलघर अभियंता सदन पड़ाव 50 वर्ष पूर्व जनवरी 1974 में आवंटित हुआ तब भवन के नाम पर मात्र एक आई टाइप कमरा बना था। इसे बिना किसी तोड़फोड़ के कार्यालय का जीणोद्धार एवं नवीन निर्माण कार्य कराया गया। जिसका भूमि पूजन मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने किया और इस भवन का लोकार्पण मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के करकमलों द्वारा हुआ। इस गोलघर अभियंता भवन में ऑफिस एवं चौकीदार कक्ष का नर्माण नगर निगम ग्वालियर के सभापति मनोज तोमर की निधि से निगम द्वारा कराया गया जिसका लोकार्पण ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने किया।
इस क्रम से बखूबी अवगत लोक निर्माण विभाग ग्वालियर के मुख्य अभियंता एसएल सूर्यवंशी ने एसोसिएशन एवं इसके मुख्य संरक्षक राजेंद्र सिंह भदोरिया से व्यक्तिगत द्वेष एवं निजीकरणों के चलते झूठी शिकायतें की। सूर्यवंशी ने पत्र क्रमांक 7244 दिनांक 8.7.2025 एवं पत्र क्रमांक 7987 दिनांक 21.7.2025 के माध्यम से शासकीय भवन को ध्वस्त करने एवं लोक निर्माण की भूमि को ट्रस्ट में सम्मिलित करने पर इस संस्था एवं मुख्य ट्रस्टी राजेंद्र सिंह भदोरिया एवं अन्य के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कूट रचना की । जिस पर इंजीनियर एसोसिएशन ने माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर का दरवाजा खटखटाया तो माननीय न्यायालय द्वारा 30.7.2025 को मुख्य अभियंता सूर्यवंशी पर कोर्ट आफ कंटेंप्ट का चार्ज लगा दिया।
न्यायालय के इस आदेश से छटपटाते और कोर्ट आफ कंटेंप्ट से बचने के लिए इस निर्णय के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर की डबल बेंच में सूर्यवंशी ने अपील करते हुए लिखित माफीनामा दिया। साथ ही झूठी शिकायत के संदर्भ में अग्रेषित कार्रवाई संबंधी दोनों पत्रों को वापस लेने के लिए कार्यपालन यंत्री देवेंद्र भदोरिया को निर्देशित किया।