महाराज बाडा स्थित ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग के कार्य की गति बढाने को लेकर दिये जरुरी दिशा निर्देश
मल्टी लेवल पार्किंग की जल निकासी को लेकर करें वैकल्पिक इंतजाम
ग्वालियर 04 अगस्त 2025। नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संघ प्रिय ने आज सोमवार को स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाडा पर प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया। वही उन्होंने टाउन हॉल का मुआयना कर इसके संचालन और रखरखाव संबंधित जरूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी, नगर निगम सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने सर्वप्रथम महाराज बाड़ा पहुंचकर प्रेस बिल्डिंग में बन रहे इंडस्ट्रियल म्यूजियम के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि म्यूजियम में दिव्यांगजन व बुजुर्गों के लिए सभी जरूरी प्रावधान किए जाए। वही उन्होंने म्यूजियम में बनाई जा रही विभिन्न गैलरियों का भी मुआयना कर इससे संबंधित कार्यो को तय समयसीमा में पूर्ण करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने महाराज बाडा पर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रगतिरत मल्टी लेवल कार पार्किंग व आँल्ड नगर निगम बिल्डिंग के जीर्णोद्वार के कार्यो का भी निरीक्षण किया। मल्टी लेवल कार पार्किंग के निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियो और वेंडर को सख्त हिदायत दी की इस कार्य को तय समय सीमा के मुताबिक कार्य योजना बनाकर कार्य को करे। वही उन्होंने वेंडर को निर्माण स्थल से निकल रहे ग्राउंड वाटर की निकासी सड़क पर न करके उसके लिए अन्य कोई वैकल्पिक उपाय करने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने निरीक्षण के दौरान ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग के जीणोद्धार कार्यो का भी निरीक्षण किया। उन्होने कार्य की गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य की गति बढाने को लेकर वेंडर को निर्देशित किया। निगम आयुक्त ने ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग के पास विद्युत पोल व खुदाई के दौरान नीचे निकले कमरों का भी मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को नगर निगम व विद्युत विभाग से समन्वय कर जरूरी समाधान करने के दिशा निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य तेज गति से हो सके। श्री संघ प्रिय ने महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल का भी मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को इसके संचालन को लेकर जरूरी कार्ययोजना बनाने के भी दिशा निर्देश दिए।