शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने लिया संकल्प..
भोपाल 7 अगस्त 2025। नमो नमो मोर्चा भारत जिला भोपाल की पत्रकार वार्ता आज एम पी नगर में सम्पन्न हुई। विगत दिनों नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक् विजय हटवार ने भोपाल युवा जिलाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र रिछारिया को नियुक्त किया था. उसके उपरांत युवा जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए जिला उपाध्यक्ष योगेश बुंदेला, जिला मंत्री आकाश राजपूत, शुभम रजक को राष्ट्रीय संरक्षक पुरषोत्तम गुप्ता, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू के द्वारा नियुक्तिपत्र प्रदान करते हुए पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक गुप्ता जी ने कहा कि नमो नमो मोर्चा के माध्यम से केंद्र शासन व राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना हैं एवं किसी भी विपत्ति परेशानी में सदैव आपके लिए नमो नमो मोर्चा की टीम हर दम सदैव ख़डी मिलेगी।
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू ने कहा कि सभी बेरोजगारों को रोजगार के अवसर नमो नमो मोर्चा के माध्यम से मिलेंगे एवं शासन के द्वारा लघु उद्योगो अन्य उत्पादन के कार्यों में में मिलने वाली सब्सिटी दिलाने के लिए पुरा प्रयास करेंगे। तेलघानी बोर्ड एवं नमो नमो मोर्चा के बैनर तले घरेलू तेल उत्पादन के लिए बहुत जल्द एक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जायेगा एवं बताया कि नमो नमो मोर्चा भारत की युवा,वरिष्ठ,मातृशक्तिया अपनी अपनी सदस्यता लेकर आई डी कार्ड बनाने का अभियान अति शीघ्र होगा।
नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष रिछारिया ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि संगठन सर्वोपरि हैं नमो नमो मोर्चा का जो भी आदेश होगा हम अपनी पूरी टीम के साथ निर्वाहन करेंगे युवा जिला उपाध्यक्ष योगेश बुंदेला ने कहा कि जिलाध्यक्ष जितेंद्र एवं पूरी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे भोपाल जिले में युवाओं को जोड़कर वार्ड स्तर से जिले तक नमो नमो मोर्चा का गठन करेंगे। जिला मंत्री आकाश राजपूत शुभम रजक संतोष साहू तिलँगा बाबूलाल सोनी, दयाराम यादव ने भी पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में अरुण सोनी,राजीव लोधी, किट्टू राजपूत, आकाश राजपूत, सुरेंद्र राजपुत,कलमेश लोधी, मनीष निभाड़े,डॉक्टर राज गौर,आर्यन लोधी अभिषेक धाकड़,कुलदीप किरार,रितेश राजपूत,पवन शर्माअरुण सोनी,आकाश अग्नि भोज,लोधी अभिषेक सहित सैकड़ो युवाओं की उपस्थिति रहीं, नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष ने सभी युवाओं सहित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।