शिवांश ने बढ़ाया शहर का मान, लाल किले पर प्रधानमंत्री संग मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस

ग्वालियर 12 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में आयोजित हुई राष्ट्र स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में ग्वालियर के युवा शिवांश अरोरा ने शीर्ष विजेताओं में स्थान बनाया है। इस उपलब्धि के परिणाम स्वरूप उन्हें और उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

शिवांश ने बताया कि इस प्रतियोगिता का विषय “ऑपरेशन सिंदूर- आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पुनर्परिभाषित करना” रखा गया था, जिसमें देशभर से लगभग 21,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन सभी निबंधों की विस्तृत समीक्षा के बाद पूरे देश से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है और उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया गया। शिवांश ने बताया की वर्ष 2024 में भी उन्हें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता के तौर पर इस समारोह में शामिल होने अवसर प्राप्त हुआ था एवं इस वर्ष दोबारा यह निमंत्रण पाना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। वर्तमान में शिवांश इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र हैं और वह पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं।

ऑपरेशंस सिंदूर