नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयु सीमा के बंधन में शिथिलता का आदेश

13 साल की आयु से अधिक के छात्र भी अब 9वी में ले सकेंगे प्रवेश..

युग क्रांति की खबर पर लिया संज्ञान..

भोपाल 12 अगस्त 2025: शिक्षण सत्र 2025 -26 के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 11 जून 2025 कोआयु सीमा में से शिथिलता जारी फतवानुमा प्रवेश नियम के पालन ने पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी थी। जिसके अंतर्गत 13 वर्ष से कम आयु के छात्रों को नौवीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। जिसके चलते प्रदेश भर के हजारों बच्चों का शैक्षणिक वर्तमान अधर में लटक गया था। जिस पर युगक्रांति द्वारा संवेदनशीलता के साथ “माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी फतवा से हजारों छात्र-छात्राएं हुए शाला त्यागी..13 साल से कम आयु के छात्रों को नहीं मिलेगा 9वीं कक्षा में प्रवेश”.. समाचार प्रकाशित किया गया। खबर पर संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आयु सीमा के इस बंधन को हटा दिया है। हालांकि यह आदेश नौवीं कक्षा में प्रवेश की अंतिम तिथि अर्थात आज जारी किया गया है, जिसके चलते साला त्यागी हो रहे अधिकांश छात्रों ने अपने शैक्षणिक भविष्य को बचाने के लिए निजी विद्यालयों में प्रवेश ले लिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयु की बंधन में शिथिलता का आदेश आज जारी करने का आखिरकार क्या मतलब है ! जब आज प्रवेश लेने की प्रक्रिया बंद हो चुकी है तो कल कक्षा नौवीं में किस नियम अनुसार प्रवेश दिया जा सकेगा। इससे शिक्षा विभाग पर कई बड़े सवाल पैदा होते है।
क्या स्कूल शिक्षा विभाग को अंतिम तिथि का भान नहीं जो इतने विलंब से आदेश पारित किया, कहीं यह स्कूल शिक्षा विभाग के निजी स्कूल माफिया के साथ गठजोड़ जैसी साजिश तो नहीं ? क्या स्कूल शिक्षा विभाग शासकीय स्कूलों एवं इनमें पढ़ने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग के छात्रों के प्रति संवेदनहीन है, तो फिर “स्कूल चले हम” अभियान को बड़े पैमाने पर महिमा मंडित करने का औचित्य ही क्या है ?

इस खबर पर हुआ असर..

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी फतवा से हजारों छात्र-छात्राएं हुए शाला त्यागी