
संगीत-महफ़िल में गूंजे सुरों के मधुर स्वर
संगीत से स्वास्थ्य, एक सुरमयी एहसास कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक टाउन हॉल में हुआ भव्य आयोजन 05 मार्च 2024 ग्वालियर। संगीत की अपनी तासीर है। कहते है सच्चे सुर पत्थर को भी पिघला सकते हैं। सुरों की ऐसी ही तासीर आज महाराज बाड़े के ऐतिहासिक टाउन हॉल में नुमायाँ हुई। जिला प्रसाशन व स्मार्ट सिटी…