ग्वालियर 24 दिसंबर 2025। आज आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पुरस्कार समारोह में संदीपनी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीडी नगर, मुरार के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय की रस्साकसी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
वहीं योग प्रतियोगिता में छात्र सत्यम भदोरिया ने प्रथम स्थान हासिल कर ₹5000 नगद, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त
किए। छात्र योगेंद्र लोधी एवं छात्रा नैन्सी जादौन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹3000-₹3000 नगद, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र अर्जित किए।
इसी प्रतियोगिता में छात्र अभी चौधरी एवं प्रिंस राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए ₹2000-₹2000 नगद, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र हासिल किए।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विद्यालय के योग शिक्षक श्री श्रीकांत मिश्रा को विशेष रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक श्री श्रीकांत मिश्रा को इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
