बैजाताल के तैरते रंगमंच पर बिखरे देशभक्ति और भारतीय संस्कृति के रंग
स्कूली बच्चों ने दीं एक से बढ़कर एक मनोहारी प्रस्तुतियाँ, बड़ी संख्या में मौजूद रसिक हुए मंत्रमुग्ध ग्वालियर 11 अगस्त 2024/ संगीतधानी ग्वालियर के ऐतिहासिक बैजाताल का तैरता रंगमंच देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति में रचे-बसे लोकरंगों से सराबोर हो गया। मौका था हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार की शाम सजी देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों…
