hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet giriş

साक्षरता एवं संख्यात्मक्ता परीक्षा के लिए केंद्रौं का निरीक्षण किया डीपीसी तोमर ने

निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर हुई सुखद अनुभूति

ग्वालियर 22 सितंबर 2024। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहानके निर्देशन में आज 1296 केंद्रों पर होने वाली होने वाली मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा ,2024 के केंद्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय CM Rise AVMकेंपस/शासकीय माध्यमिक विद्यालय आऊखाना/शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ग्वालियर का निरीक्षण जिला समन्वयक अधिकारी रविंद्र तोमर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान बहुत ही सुखद अनुभूति हुई जब 80 वर्ष की रमाबाई शर्मा खुशी-खुशी पेपर देते हुए छोटे बच्चे जैसा महसूस कर रही थी,70 वर्ष की अंगूरी देवी,75 वर्ष के मांगेराम बाथम भी ऐसा ही महसूस कर रहे थे। ललिता प्रजापति अपनी पीठ पर बच्चे को चिपका कर परीक्षा दे रही थी जिससे उनका स्वरूप वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जैसा प्रतीत हो रहा था। 62 वर्ष की कांति तोमर अपनी बहू अक्षर साथी रूपा तोमर के साथ आनंददाई वातावरण में परीक्षा दे रही थी। साथ ही 70 वर्ष की विद्या आर्य और उनकी देवरानी 68 वर्ष की जय श्री आर्य अपनी बहू मोहिनी के साथ परीक्षा का शानदार अनुभव महसूस कर रही थी। अक्षर साथियों और नवसाक्षरों के खुशी-खुशी सहभागिता से यह परीक्षा नहीं बल्कि एक पर्व -उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा है। जिससे कलेक्टर द्वारा जिले में जो साक्षरता का अलख जगाया गया है उसके लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में सुखद संकेत हैं। नवसाक्षरों से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह किसी दबाव के बिना स्वेच्छा से ही परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं और आगे भी जन चेतना केंद्रों पर उपस्थित होते रहेंगे जो उनके सीखने की ललक को दर्शाता है। जिन केंद्रों पर नवसाक्षरों की उपस्थिति कम है वहां उन्हें केंद्रों पर आने हेतु निरंतर प्रेरित किया जा रहा है।