
समाजसेवी डॉ राजू त्यागी के आव्हान पर जिले भर हुआ पौधरोपण
एक पौधा-एक जिंदगी अभियान के अंतर्गत रौपें गए हजारों पौधे दतिया। शहर के समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने विगत दिवस एक पौधा-एक जिंदगी अभियान की शुरुआत की थी। अभियान के अंतर्गत उन्होंने शासकीय व अशासकीय संस्थानों, प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा था की 30 तारीख रविवार को एक पौधा अवश्य लगाएं…