
बैंड की धुन पर मार्चपास्ट के साथ शुरू हुई स्काउट रैली
कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं एसपी श्री सिंह ने किया शुभारंभ और बच्चों के बीच बैठकर किया उत्साहवर्धन ग्वालियर 22 अक्टूबर 2024/ भारत स्काउट गाइड की संभागीय रैली का मंगलवार को ग्वालियर में 700 स्काउट गाइड की उपस्थिति व बैंड की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट से आगाज हुआ। छोटे-छोटे स्काउट गाइड का अनुशासन व सेवा का…