
विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया वार्ड 45 में सीवर लाईन निर्माण के लिये भूमिपूजन
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 45 के मस्जिद वाली गली ललितपुर काॅलोनी में सीवर लाईन निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। इस मौके पर एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, क्षेत्रीय पार्षद अंकित कठठ्ल, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पूरन सिंह, गोविन्द थौराठ, नरेश शर्मा, अशोक…