मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह नोनेरा ने सोशल मीडिया की शक्ति और प्रभाव पर डाली रोशनी
ग्वालियर। गोहद के सर्वा (आदर्श ग्राम) में सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित दस दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर के नवें दिन आज सोशल मीडिया की भूमिका पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर, सर्वा में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र सिंह नोनेरा ने शिरकत की।
इस अवसर पर रायतपुरा हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री फोदल सिंह कुशवाह, सर्वा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ए.के. सिंह तोमर, राकेश सिंह तोमर सहित सूर्या फाउंडेशन की टीम और शिविर के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यशाला की प्रमुख बातें:
योगेंद्र सिंह नोनेरा ने बताया कि सोशल मीडिया का पहला प्लेटफॉर्म सिक्स डिग्रीज़ वर्ष 1997 में एंड्रयू वेनरिच ने बनाया था।
मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा 2004 में फेसबुक की शुरुआत के बाद सोशल मीडिया में क्रांतिकारी बदलाव आया।
प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, टिकटॉक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, गूगल, स्नैपचैट आदि आज विश्वभर में संचार, व्यवसाय, शिक्षा व मनोरंजन के महत्वपूर्ण साधन बन चुके हैं।
समाज में सोशल मीडिया की भूमिका:
सोशल मीडिया से हम न केवल संवाद कर सकते हैं बल्कि वीडियो कॉल, संदेश प्रेषण, और अन्य डिजिटल गतिविधियाँ भी संभव हैं। व्यवसायों के लिए यह एक प्रभावी प्रचार माध्यम है, जिससे उत्पादों का प्रचार-प्रसार तेज़ी से होता है।समाचार और ताज़ा जानकारियों के लिए यह एक तेज़ और विश्वसनीय स्रोत भी बन चुका है।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चेतावनी:
कार्यशाला में प्राचार्य श्री फोदल सिंह कुशवाह ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके विवेकपूर्ण और संयमित उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सही दिशा में इस्तेमाल किया गया सोशल मीडिया युवाओं के लिए वरदान बन सकता है।