सौरभ शर्मा मामाले में एक और बड़ा खुलासा..
भोपाल 17 अप्रैल 2025। परिवहन विभाग का बहुचर्चित पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में परत-दर परत हो रहे खुलासों मे एक बड़ा खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कोर्ट मे चार्ज शीट दाखिल करने के दौरान सामने आया है। फिलहाल ईडी ने इन नामों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ईडी कोर्ट में पेश चार्जशीट के अनुसार सौरभ एंड कंपनी को कई माध्यमों से फंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए दिए थे, जिनका स्पष्ट खुलासा होना शेष है। नवोदय हॉस्पिटल संचालक डॉ. अग्रवाल ने अविरल कंस्ट्रक्शन-(चेतन वगैरा) को 6.5 करोड़ रु दिए थे। इसी तरह बगैर किसी लिखा-पढ़ी के करोड़ों रुपए का और भी लेन-देन हुआ है। पुणे की मनो-दीप नागरिक सहकारी बैंक में भी तीन करोड़ जमा होना बताया जा रहा है मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।