चेकप्वाइंट एवं उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले, आरक्षक रितु शुक्ला व संध्या अहिरवार को किया मुख्यालय अटैच
ग्वालियर 17 अप्रैल 2025। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा परिवहन विभाग की चेक पोस्टों को बंद करने के बावजूद नई व्यवस्था अंतर्गत बनाए गए चेक प्वाइंटों में कई के विरुद्ध लगातार अवैध वसूली की शिकायतों का सिलसिला जारी है। इसी तारतम्य में वसूलीकर्ता जहां एक ओर परिवहन आयुक्त को बदनाम करने से नहीं चूक रहे तो वहीं दूसरी ओर आयुक्त महोदय भी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्वयं को ईमानदार साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज आयुक्त विवेक शर्मा ने सागर जिला के माल्थोंन चेकप्वाइंट एवं उड़नदस्ता प्रभारी सहित दो आरक्षकों को दंडित करते हुए मुख्यालय ग्वालियर में अटैच किया है।
करोड़ों का पाॅइंट हैं मालथौन..
विभागीय सूत्रों की मानें तो मालथौन आरटीओ चैकपाॅइंट से हाल में लगभग 5 करोड़ से भी अधिक की अवैध वसूली के आंकड़े सामने आये हैं परन्तु सटीक एग्जिट पोल के आंकड़ों का ग्राफ इससे भी अधिक होने की जानकारी प्राप्त हो रही है जो हम आने वाली जानकारियों से आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। जिसमें स्पष्ट होगा कि इस पाॅइंट से कौन कितनी हराम की दौलत अपने आशियानों तक पहुंचा रहा है।
जाने मनाक्षी और रितु की कुछ जमीनी हकीकत
रितु और मीनाक्षी के आतंक की जमीनी हकीकत जानने के लिये आपको अनूपपुर की सैर पर जाना होगा। सूत्रो के अनुसार रितु अपने राजनीति कनेक्शन के प्रभाव से भाड़े के प्रभारियों को लाने की दंभ भरती हुई सुनी गयी हैं।इस बात पर विचार करते है कि इस विभाग में यह परंपरा खूब निभाई जा रही है। निचली रेंज के कर्मचारी अपनी राजनेतिक एप्रोच व धन बल के सहयोग से प्रभारियों को ठेके पर लाकर सौरभ शर्मा के 52 किलो गोल्ड का रिकार्ड तोड़ने की कोशिश में हैं जिन्हें समय समय पर आपके समक्ष लाने का सफल प्रयास करेंगे। अनूपपुर जिला की रामनगर चेक पॉइंट पर पत्रकारों द्वारा दी गई दविश के दौरान मीनाक्षी गोखले एवं रितु शुक्ला द्वारा पत्रकारों के साथ काफी बदतमीजी की गई थी जिसके चलते प्रभारी गोखले को लाइन हाजिर एवं शुक्ला को निलंबित किया गया था। इस निलंबन से बहाली के लिए 10 लाख की चढ़ौती तत्कालीन कमिश्नर पर चढ़ाने की चर्चा भी जोरों पर सुनी गई थी।
सुनिए मीनाक्षी और रितु की बदजुबानी का ऑडियो
इन्हीं अवैध वसूली एवं बदतमीजी की तमाम मिली जुली वजहों के चलते आज आयुक्त श्री शर्मा ने माल्थोन चेकप्वाइंट एवं उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले (टीएसआई), आरक्षक ऋतु शुक्ला एवं आरक्षक संध्या अहिरवार को परिवहन मुख्यालय ग्वालियर अटैच किया गया है।
आयुक्त श्री शर्मा का कहना है..
आप लोगों के माध्यम से काफी गंभीर शिकायतें आ रही थी जिसकी जांच कराने पर प्रथम दृश्यता इन तीनों को दोषी पाया गया है इसलिए इन्हें अटैच किया गया है। और मैं आपके माध्यम से आस्वस्त करना चाहता हूं कि इस तरह की कोई भी शिकायत मुझे प्राप्त होगी तो मैं उस पर सख्त कार्रवाई करूंगा, किसी को बक्सा नहीं जाएगा। हमने बॉडी वार्न कैमरों को चेक पॉइंटों पर लगाने का काम चालू कर दिया है और यह काम मई में पूर्ण हो जाएगा, उसके बाद मुझे नहीं लगता कि पूरे मध्य प्रदेश में इस तरह की कोई भी शिकायत आएगी।
संपादक बृजराज तोमर ने बॉडी वार्न कैमरा की ऑब्जरवेशन पद्धति पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि यदि इन कैमरों की सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग ईमानदारी से नहीं होगी तो कैमरा के नाम पर किया गया खर्चा भी बेकार जाएगा, ऐसी स्थिति में यह कैमरे मात्र एक आभूषण बनकर रह जाएंगे।