निजी एग्रीगेटर्स को मिलेगी सीधी चुनौती..
नई दिल्ली 19 दिसंबर 2025। यात्रियों को सुरक्षित, पारदर्शी और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार 1 जनवरी से ‘भारत टैक्सी’ नामक राष्ट्रीय मोबाइल एप लॉन्च करने जा रही है। सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह एप देशभर में टैक्सी सेवाओं को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाएगा और निजी टैक्सी एग्रीगेटर्स के एकाधिकार को तोड़ने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
सरकारी निगरानी में चलेगी सेवा
सरकार के अनुसार ‘भारत टैक्सी’ एप पूरी तरह सरकारी निगरानी में संचालित होगा, जिससे किराया निर्धारण, ड्राइवर सत्यापन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। एप के माध्यम से देश के किसी भी शहर में टैक्सी बुकिंग की सुविधा मिलेगी, वह भी तय और नियंत्रित दरों पर।
ड्राइवरों को मिलेगा सीधा लाभ
‘भारत टैक्सी’ की खास बात यह है कि इसमें ड्राइवरों से भारी कमीशन नहीं लिया जाएगा। इससे टैक्सी चालकों की आय में सीधा इजाफा होगा और उन्हें निजी कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सरकार का दावा है कि यह एप ड्राइवरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है।
यात्रियों के लिए सुरक्षित और सस्ती सवारी
एप में रियल-टाइम ट्रैकिंग, इमरजेंसी बटन, सत्यापित ड्राइवर प्रोफाइल और डिजिटल पेमेंट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। सरकार का कहना है कि इससे यात्रियों को न केवल सस्ती सवारी मिलेगी बल्कि सुरक्षा के मानकों में भी सुधार होगा।
डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगा बल
‘भारत टैक्सी’ एप को डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन से जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्र सरकार का मानना है कि यह पहल शहरी परिवहन व्यवस्था में सुधार लाएगी और सरकारी सेवाओं को आम नागरिकों के और करीब ले जाएगी।
1 जनवरी 2026 से देशभर में लागू
सरकारी जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से यह एप चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू किया जाएगा। शुरुआती दौर में प्रमुख महानगरों और बड़े शहरों में सेवा शुरू होगी, इसके बाद इसे सभी जिलों तक विस्तारित किया जाएगा।
कुल मिलाकर, ‘भारत टैक्सी’ एप को लेकर सरकार का दावा है कि यह यात्रियों, ड्राइवरों और परिवहन व्यवस्था—तीनों के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
