
85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगों के घर वोट डलवाने पुहुँचे मतदान दल
जीवन के 94 बसंत देख चुके मानकचंद ने अपने घर से डाला वोट जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए मतदान दल ग्वालियर 26 अप्रैल 2024/ जीवन के 94 बसंत देख चुके श्री मानकचंद ने यूँ तो कई बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। पर ज्यादातर मतदान केन्द्र पर जाकर वोट…