योग एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय श्रीकांत मिश्रा को
ग्वालियर 25 अप्रैल 2024। वर्ष भर चलने वाली खेल, योग, विज्ञान एवं अन्य गतिविधियों में राज्य एवं नैशनल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद अब विगत दिवस घोषित हुए बोर्ड परीक्षा के परिणाम में भी सी एम राइस दीनदयाल नगर (मॉडल स्कूल मुरार) के छात्रों ने परचम लहराया। 7 छात्र एवं छात्राओं ने ने बोनस अंक के साथ लगभग 85% से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें योगा चैंपियन गौरव गर्जर ,अलका कौरव, सागर तोमर, आदित्य राज तोमर,अजेंद्र तोमर तथा शतरंज चैंपियन ध्रुव अग्रवाल एवं आदित्य त्रिवेदी शामिल है। खेल, योग एवं अन्य गतिविधियों में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय खेल एवं योग अधिकारी श्रीकांत मिश्रा की बच्चो के प्रति संवेदनशीलता पूर्ण लगन और मेहनत को जाता है। विद्यालय में कक्षा 12 में दर्ज कुल 84 छात्रों में से 81 छात्र (96.42%)उत्तीर्ण घोषित हुए, जिनमें से 76 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, छात्रा अंशिका त्रिवेदी ने 94.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मानसी जैन 92.2%ने द्वितीय व सूरज 90% ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 10 में कुल दर्ज 86 छात्रों में से 84 छात्र उत्तीर्ण (98.3%)घोषित हुए, जिनमें से 77 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, छात्रा कीर्ति भदोरिया ने 95% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंशिका चौहान 91.8% ने द्वितीय व अंश पचौरी 90.6%ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य महोदय, उप प्राचार्य महोदय तथा सभी शिक्षक साथियों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की