ग्वालियर 25अप्रैल 2024। ग्वालियर में चार शहर का नाका स्थित विद्या विहार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में पूरे क्षेत्र में इस बार पुनः अपना परचम फहरा दिया है ।कक्षा 10 की छात्रा वर्षा भदोरिया पुत्री श्रीकृष्ण भदोरिया ने जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया और 108 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की इसके अलावा कक्षा 12 में मुस्कान राठौर ने 94% अंक प्राप्त किया तथा 100 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है । इसी प्रकार गत वर्ष भी विद्या विहार स्कूल के छात्रों ने शासन द्वारा लैपटॉप वितरण में जिले में सबसे अधिक छात्रों ने लैपटॉप की राशि प्राप्त की थी उसी प्रकार इस वर्ष भी संभवत विद्यालय से सबसे अधिक संख्या में छात्र लैपटॉप की राशि प्राप्त करेंगे। कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम सत् प्रतिशत रहा।
बोर्ड परीक्षा के शानदार परिणाम के लिए विद्यालय के संचालक कौशलेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय के सभी शिक्षकगणों एवं प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई ज्ञापित की साथ ही श्री चौहान ने सभी मेधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें एवं उनके अभिभावकों को बधाइयां दी।