hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet giriş

स्मार्ट सिटी के जी इन्क्यूब और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच हुआ MOU

ग्वालियर 12 अगस्त 2025। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इन्क्यूबेशन “जी इन्क्यूब” जिसका उद्देश्य ग्वालियर शहर में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ाना एवं उद्यमिता के द्वारा रोजगार के नए अवसरों को सृजन करना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए शहर के शिक्षा संस्थानों की भागीदारी को सुनिश्चित करने, एवं इस दिशा में एक साथ कार्य करने के किये जी इन्क्यूब विभिन्न शिक्षा संस्थानों के साथ एमओयू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी क्रम में जीइन्क्यूब और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पड़ाव के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इस मौक़े जीइन्क्यूब की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री गौरव शाक्या, शुश्री मेघा उपाध्याय एवं शुश्री श्रुति अग्रवाल और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ से महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए ए सिद्दीक़ी मौजूद रहे, इस एमओयू के बाद जी इंक्यूब व महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा रोजगार के नए अवसर जैसे विषयों पर मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर जीइन्क्यूब टीम के द्वारा कॉलेज में बूटकैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमे छात्रों को इन्क्यूबेशन स्टार्टअप्स एवं सरकार द्वारा स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में लिए जा रहे महत्वपूर्ण क़दम की जानकारी दी गयी साथ ही इन्क्यूबेशन टीम द्वारा बताया गया की कैसे एक दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को समझ कर उनके समाधान निकाल कर एक बड़ा स्टार्टअप बनाया जा सकता हैं। वही एक बड़ा स्टार्टअप कैसे देश की अर्थवयवस्था में योगदान दे सकता है साथ ही रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन करता है।