शिक्षक धीरज गुर्जर को राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार से किया गया सम्मानित

भोपाल- भिड। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 के अवसर पर 12 अगस्त को बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित गरिमामयी भव्य समारोह में डॉ.धीरज सिंह गुर्जर को राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1, भिण्ड में व्याख्याता पद पर पदस्थ डॉ.धीरज सिंह गुर्जर को यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा के साथ-साथ एनएसएस के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी के रूप में राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन श्री इंदर सिंह परमार एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार में डॉ.गुर्जर को शाल श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, शील्ड और स्मृति चिन्ह के अलावा 15 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
पुरस्कृत शिक्षक डॉ. धीरज सिंह गुर्जर 2012 से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी एनएसएस यूनिट के माध्यम से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, महिला बाल विकास, स्वास्थ विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, नगर पालिका परिषद आदि तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक सेवा, जन जागरूकता, पर्यावरण, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कोरोना टीकाकरण, रक्तदान, मतदाता जागरूकता, बालिका शिक्षा आदि कई क्षेत्रों में सराहनीय एवं प्रभावी कार्य कर अपना उत्कृष्ट योगदान दिया।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस