वीरांगना लक्ष्मीबाई बाई ,सुभाष चंद्र बोस समेत कई महापुरुषों की झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
’प्रदेश प्रभारी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता होगें शामिल
’एम.एल.बी. कॉलेज मैदान से अपरान्ह तीन बजे शुरू होगी वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा
’विधायक डॉ सिकरवार ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को निकलने वाली ‘वोट सत्याग्रह तिरंगा यात्रा’ ऐतिहासिक होगी, यात्रा की जोरदार तैयारियां की गई हैं। विधायक डॉ सतीश सिकरवार नेे कहा कि महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। हजारों की संख्या में मोटर साइकिल लेकर युवा आयेंगे और एम.एल.बी. कॉलेज मैदान पर एकत्रित होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तिरंगा यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे और तीनों नेता यात्रा में लोगों के साथ रहेंगे। यात्रा का नेतृत्व विधायक डॉ सतीश सिकरवार करेंगे। तिरंगा यात्रा शहर में करीब 30 कि.मी. का रास्ता तय करेगी। यात्रा में मुख्य रूप से विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक साहब सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश राजे, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे मौजूद रहेंगे।
यह रहेगा तिरंगा यात्रा का रूट
तिरंगा यात्रा अपरान्ह तीन बजे एम.एल.बी कॉलेज मैदान से शुरू होगी ,जो अचलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग ,इंदरगंज चौराहा , पुराना हाईकोर्ट मार्ग, लोहिया बाजार ,नया बाजार चौराहा, दाल बाजार, से इंदरगंज से हॉस्पिटल रोड , राजपाएगा रोड, नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी चौराहा, एजी ऑफिस पुल , राजमाता चौराहा, तानसेन होटल मार्ग, आकाशवाणी चौराहा, ठाठीपुर चौराहा, नदी पार टाल, बारादरी चौराहा से मुरार थाना, 7 नंबर चौराहा, सूर्य मंदिर, पिंटो पार्क, दीनदयाल नगर, सिंधिया चौराहा, पटरी रोड होते हुए गोला का मंदिर चौराहा से श्याम वाटिका, हजीरा से स्टैट बैंक चौराहा, मोती महल से नदी गेट ओर जयेंद्रगंज से एमएलबी कॉलेज पर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा ।
’यह झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र
तिरंगा यात्रा में भारत माता, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, वीरांगना लक्ष्मीबाई समेत चंद्रशेखर आजाद, डॉ अंबेडकर एवं श्रीमती इंद्रा गांधी की झांकियां शामिल रहेंगीं।