ऊर्जा मंत्री तोमर ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर को नमन किया..
ग्वालियर 13 अगस्त 2025। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को बिरला नगर स्थित राष्टवीर दुर्गा दास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम और जलसा गार्डन में आयोजित दो अलग-अलग समारोहों में शामिल होते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं, खेल प्रतिभाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज के वरिष्ठजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर अदम्य साहस, वीरता एवं शौर्य के प्रतीक थे। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, श्री रामवरन राठौर, श्री बनवारी राठौर, वार्ड 15 के पार्षद श्री देवेन्द्र राठौर सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सर्व प्रथम ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राठौर समाज के सभी सामाजिक बंधुओं के समक्ष नतमस्तक होते हुए। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने राठौर समाज के लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करें। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वीर दुर्गादास के जीवन और इतिहास से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कैसे उन्होंने साहस दिखाते हुए सभी को एकजुट रखा। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी में वीर दुर्गादास की स्मृति और उनके समर्पण का इतिहास बना रहे इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। उनका समर्पण हम सभी के लिए अविस्मरणीय हैं ।