भव्य तिरंगा रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी..
मुरैना 14 अगस्त 2025। जिस तरह 2 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश व प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है, उसी क्रम में मुरैना जिले में भी जनभागीदारी से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 14 अगस्त को जिले के पूर्व सैनिकों द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर एमएस रोड होते हुए पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर समाप्त हुई। इस तिरंगा रैली को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री एन.के.पाण्डेय, एसडीएम मुरैना श्री बी.एस. कुशवाह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने रैली के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि “भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्र सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उनका जीवन देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है। आज जब वे तिरंगा रैली में भाग लेकर देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं, तो यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह रैली हमें तिरंगे के सम्मान का संदेश देती है और हम सभी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा संचालित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित करती है।” रैली में भाग लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी देशभक्ति और अनुशासन का परिचय दिया और युवाओं को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने दिया शुभ कामनामय संदेश