ग्वालियर 15 अगस्त 2025। परिवहन आयुक्त कार्यालय में 15 अगस्त पर ध्वजारोहण संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रशासन श्री विनोद भार्गव द्वारा किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त वित्त श्री अमित कुमार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर श्री विक्रमजीत सिंह कंग एवं लेखाधिकारी श्री वीर सिंह सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शुभकामनाओं एवं मिष्ठान वितरित के साथ मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त श्री भार्गव ने युगक्रांति के माध्यम से प्रदेशजनों को स्वाधीनता के सही अर्थ को समझाते हुए बधाई दी और कहा कि सभी जन यातायात के नियमों के पालन करें एवं स्वयं को सुरक्षित रखें।