hacklink al
jojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişpadişahbetpaşacasinograndpashabetjojobetjojobet girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişkralbetkingroyalmatbetmatbet girişmatbet güncel girişmatbetmatbet girişmatbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbet girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişmatbetmatbet girişcasibomcasibom girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişcasibomcasibom girişjojobetjojobet giriş

पासपोर्ट कार्यालय के लिये भी ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण ऑफिस कॉम्प्लेक्स में जगह दिलाएँ

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने की हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाओं की समीक्षा

आवासीय परिसरों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराने पर दिया जोर

ग्वालियर 01 सितम्बर 2025/ ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परियोजना के तहत बनाए गए ऑफिस कॉम्प्लेक्स में पासपोर्ट कार्यालय के लिये भी स्थान उपलब्ध कराएं। साथ ही ऑफिस कॉम्प्लेक्स में अन्य कार्यालयों के संचालन के लिये संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में मैनेजमेंट कमेटी भी गठित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल (हाउसिंग बोर्ड) के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्वालियर में ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परियोजनाओं के दोनों चरणों सहित हाउसिंग बोर्ड द्वारा ग्वालियर में निर्माणाधीन व प्रस्तावित योजनाओं की सोमवार को विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी आवासीय परियोजनाओं का काम तेजी से जारी रखें। साथ ही कहा जिला प्रशासन द्वारा परियोजनाओं के निर्माण में यदि कोई बाधा है तो उसे तत्परता से दूर कराया जायेगा।
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विशेष जोर देकर कहा कि ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत निर्माणाधीन न्यू टाउनशिप ठाठीपुर फेज-1 व फेज-2 क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कराएं। साथ ही यहाँ से शिफ्ट किए गए पेड़ों के एवज में शहर की पहाड़ियों व अन्य जगहों पर सघन वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने ठाठीपुर क्षेत्र से ट्रांसप्लांट किए गए वृक्षों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हाउसिंग बोर्ड की सभी आवासीय परियोजनाओं के पार्कों, सड़कों के किनारे एवं अन्य उपलब्ध स्थान पर सघन वृक्षारोपण कराया जाए।

नव निर्मित आवासीय परिसर में बसाहट की कार्रवाई जल्द से जल्द कराएं

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परियोजना के प्रथम चरण में बनकर तैयार हुए आवासीय परिसर में आगामी जनवरी माह में अधिकारी-कर्मचारियों को आवास आवंटन कराएं। आवास आवंटन में उन कर्मचारियों को प्राथमिकता दें, जिन्हें ठाठीपुर क्षेत्र से किराए के आवासों में शिफ्ट किया गया था। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आवासीय भवन के लिये शासकीय कर्मचारियों का रहवासी संघ भी बनाएं। साथ ही उचित मेंटेनेंस चार्ज संग्रहीत कराकर परिसर में गार्ड, सीसीटीव्ही कैमरा व अन्य जनसुविधायें उपलब्ध कराई जाएं।

आर्किटेक्चर विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता कर आवासों की डिजाइन तय करें

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि ठाठीपुर पुर्घनत्वीकरण योजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित छोटे आवास सुविधाजनक हों इसके लिये बेहतर डिजाइन तैयार कराएं। उन्होंने इसके लिये शहर के आर्किटेक्चर महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच इनामी प्रतियोगिता कराकर डिजाइन तय करने के निर्देश दिए।

सूर्यनगर आवासीय परियोजना के भवन बनकर तैयार, लॉटरी से होगा आवंटन

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने लक्ष्मणगढ़ बरेठा क्षेत्र में निर्माणाधीन हाउसिंग बोर्ड की सूर्य नगर आवासीय परियोजना एवं गिरगांव के समीप गिरनार आवासीय परियोजना की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सूर्यनगर आवासीय योजना में बनकर तैयार हुए 191 भवनों के आवंटन की प्रक्रिया बोर्ड के प्रावधानों के अनुसार लॉटरी से 30 सितम्बर तक कर ली जाए, जिससे आवास बुक कराने वाले हितग्राही अपने नए घर में दीपावली मना सकें। डोंगरपुर पुतलीघर के समीप बोर्ड की पद्मावतीनगर योजना एवं दीनदयालनगर के अटल कुंज टॉवर के फेज ए और बी की समीक्षा भी कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा की गई।

ट्रांसप्लांट वाले अधिकांश पेड़ अच्छी हालत में, रोपे गए 4090 पौधे पेड़ बनने की ओर अग्रसर

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री हरीश श्रीवास्तव ने बैठक में जानकारी दी कि ठाठीपुर क्षेत्र के 256 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन ओहदपुर पहाड़ी पर किया गया था। इनमें से लगभग 70 प्रशित पेड़ अच्छी हालत में हैं। इसी तरह रमौआ क्षेत्र में 183 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया गया था। उनमें से 81 प्रतिशत वृक्ष अच्छी स्थिति में हैं। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि वन विभाग के माध्यम से विभाग के उपवन में 4090 पौधे रोपे गए थे, जो तेजी से पेड़ बनने की ओर अग्रसर हैं। इस साल भी ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परिसर में अब तक 250 बड़े पौधों का रोपण कराया गया है।