बीमा राशि रहेगी यथावत, फार्म भरे जाएंगे 27 सितम्बर तक
ग्वालियर 14 सितंबर 2025। ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशभर के पत्रकारों को बड़ी राहत देने की घोषणा करते हुए पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई राशि वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी पत्रकारों से गत वित्त वर्ष 2024-25 की तरह ही प्रीमियम लिया जायेगा इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने पत्रकार हित में यह भी घोषणा निर्णय लिया कि अब हर वर्ष पत्रकारों से उनके द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में जो बीमा प्रीमियम दिया गया था, प्रीमियम की वही राशि ली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों के हित में इस समूह बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाकर 27 सितंबर कर दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज को दिशा देने वाले पत्रकारों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी पत्रकारों से गत वित्त वर्ष 2024-25 की तरह ही प्रीमियम लिया जायेगा। पिछले वर्ष से बढ़े हुए प्रीमियम की शेष राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि अब हर वर्ष पत्रकारों से उनके द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में जो बीमा प्रीमियम दिया गया था, प्रीमियम की वही राशि ली जाएगी। पत्रकारों से गत वित्त वर्ष की भांति प्रीमियम लेने पर राज्य सरकार पर अनुमानित 4.50 करोड़ रूपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।
उल्लेखनीय है कि इस विषय को लेकर शनिवार को ही ग्वालियर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम भाजपा मीडिया प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुईं स्वास्थ्य बीमा राशि वापस लेने की मांग की थी,इसके तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री ने इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए बढ़ी हुईं स्वास्थ्य बीमा राशि वापस लेने और इसे प्रतिवर्ष यथावत रखने का ऐलान किया।
ग्वालियर प्रेस क्लब ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित भाजपा सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. धन्यवाद व्यक्त करने वालों में ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर राम विद्रोही, डाक्टर केशव पांडे,राकेश अचल ,बच्चन बिहारी , सुरेश डंडोतिया , रविन्द्र झारखरिया, चंद्रवेश पांडे, विनय अग्रवाल, सुरेश शर्मा , ब्रजमोहन शर्मा ,प्रवीण दुबे, वलराम सोनी, दिनेश राव, राजीव अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, डी के जेन, अर्पण राउत,जोगेंद्र सेन, रमन पोपली, मनीष शर्मा, अनिल पटेरया ,प्रदीप बोहरे, बरुण शर्मा, राजेंद्र तलेगावकर, हरीश चंद्रा, कपिल शर्मा,गोपाल त्यागी , प्रशांत शर्मा, समीर गर्ग, अजय मिश्रा, प्रियंक शर्मा, जीतेन्द्र पाठक, हरीश दुवे, श्याम पाठक, यादवेन्द्र कटारे, अनिल शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव,श्याम श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, शेलेन्द्र शर्मा, जयेश कुमार,राज दुवे, सुनील पाठक, विनोद शर्मा, परेश मिश्रा,रवि कांत दुवे, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा, रघुवीर कुशवाह, विजय यागिक, मुकेश बाथम,कोक सिंह, रवि यादव सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।