ग्वालियर। आज दिनांक 14 सितंबर को दशहरा मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए शताब्दीपुरम स्थित महाराणा प्रताप भवन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इ. राजेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित क्षत्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि विजय दशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय समाज के बड़े कारोबारी एवं उद्योगपति जयपुर से श्री मेघराज सिंह पधारेंगे।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए क्षत्रिय समाज के लोग ग्वालियर चंबल संभाग में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों घर घर जा कर आमंत्रण पत्र देकर क्षत्रिय परिवारों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया ने तथा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय भदौरिया एवं आभार ललित सिंह तोमर ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह तोमर, रामकुमार सिंह सिकरवार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के. पी. सिंह भदौरिया, अशोक सिंह तोमर , दिलीप सिंह भदौरिया, मौहर सिंह जादौन, भारत सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह तोमर,संजय भदौरिया, अभिलाख सिंह भदौरिया,महेन्द्र सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय सिंह राठौर, सोभित चौहान, गजेन्द्र सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, जन्मेजय सिंह तोमर गौरव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
2 अक्टूबर को भव्य दशहरा मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम करेगी क्षत्रिय महासभा
