झांसी 15 सितंबर 2025। भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय झाँसी के संयुक्त तत्वावधान में, श्री सुबोध गोपे, उप महाप्रबंधक (एसबीआई) के मार्गदर्शन में रेलवे वेतन खाता उद्घाटन शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने एसबीआई और भारतीय रेल के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल रेलवे कर्मचारियों को सरल एवं सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने, उनके कल्याण को सुदृढ़ करने तथा डिजिटल बैंकिंग के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
तीन दिवसीय इस शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 26 नए वेतन खाते खोले गए तथा लगभग 300 मौजूदा खातों को रेलवे सैलरी पैकेज (RSP) में परिवर्तित किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक रेलवे कर्मचारी को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा, 10 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस एवं अन्य विशिष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। यह सभी सुविधाएँ भारतीय रेल मंत्रालय और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य दिनांक 01.09.2025 को हस्ताक्षरित समझौते के अनुरूप प्रदान की जा रही हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी; श्री पी.पी. शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर); श्री नंदी शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन); श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक; एवं श्री सत्य सदन सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सम्मिलित थे। वहीं एसबीआई से श्री अजय दीक्षित, सहायक महाप्रबंधक; श्री अब्बू हसन अंसारी, क्षेत्रीय प्रबंधक; तथा श्री अजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (एसबीआई रेलवे स्टेशन शाखा) उपस्थित रहे।एसबीआई, प्रशासनिक कार्यालय झाँसी की टीम ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित कर रेलवे कर्मचारियों के वित्तीय सशक्तिकरण में योगदान देने का आश्वासन दिया।
भारतीय रेल एवं भारतीय स्टेट बैंक का यह संयुक्त प्रयास न केवल दोनों संस्थाओं के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करता है, बल्कि ग्राहक-केंद्रित पहलों के लिए एक आदर्श भी स्थापित करता है।