ग्वालियर 1 अक्टूबर 2025। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में शताब्दीपुरम, कुंज विहार फेज-2 स्थित महाराणा प्रताप भवन के सामने महाराणा प्रताप पार्क में कल सांय 4 बजे से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में वार्षिक दशहरा मिलन समारोह शमी पूजन, शस्त्र पूजन के साथ सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव ललित सिंह तोमर ने बताया कि कार्यक्रम है में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम होंगे तथा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले क्षत्रियों का सामान भी किया जाएगा।
ज़िलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की आयोजन समिति अतर सिंह तोमर की अध्यक्षता में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पिछले एक पखवाड़े से निरंतर प्रयास कर रही है । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा अध्यक्ष के रूप में श्री मेघराज सिंह (रॉयल) शेखावत जयपुर, मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर राजेंद्र सिंह भदौरिया राष्ट्रीय महामंत्री, विशिष्ट आतिथि के रूप में एडवोकेट दीपेंद्र सिंह कुशवाह अतिरिक्त महाधिवक्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ उपस्थित रहेंगें।
कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के इतिहास, क्षत्रियों के इतिहास, क्षत्रिय महासभा के सामाजिक सरोकारों तथा क्षत्रिय महासभा द्वारा किए गए विशेष कार्यों की फ़ेहरिस्त भी प्रस्तुत की जाएगी तथा संभवतया क्षत्रिय इतिहास चोरी को रोकने के लिए कड़े क़दम उठाने की चर्चा भी की जाएगी।
कार्यक्रम में ग्वालियर चंबल क्षेत्र से हज़ारों की संख्या में क्षत्रिय एवं क्षत्राणियों के पहुँचने की संभावना है। स्थानीय पदाधिकारियों ने व्यवस्था को सहज व सुलभ बनाये रखने का दावा किया है प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह तोमर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के.पी. सिंह भदौरिया, अतर सिंह तोमर, रमेश सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह तोमर, कमलाकर सिंह बघेल, संजय भदौरिया , नरेन्द्र सिंह भदौरिया,राघवेन्द्र सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह राजावत,सुरेश सिंह तोमर, क़ायम सिंह कुशवाह, पवन सिंह चौहान, महेश सिंह भदौरिया, जन्मेजय सिंह तोमर,गौरव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।