महात्मा गांधी की जयंती पर डीआरएम के साथ अधिकारियों ने किया स्वच्छता श्रमदान
भोपाल 2 अक्टूबर 2025। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित स्टेशनों एवं डिपो कार्यालयों में रेल कर्मियों द्वारा 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।
मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबन्धक श्री पंकज त्यागी नें महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों नें गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
डीआरएम श्री पंकज त्यागी नें अपने संबोधन में स्वच्छता के सम्बंध में महात्मा गांधी जी के आदर्श वाक्य का जिक्र करते हुए स्वच्छता पखवाड़े भर चलाये गए स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश बघेल व श्री अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तदोपरान्त मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान में डीआरएम श्री पंकज त्यागी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश बघेल व श्री अभिराम खरे सहित समस्त शाखाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई की गयी।
इसके अतिरिक्त भोपाल रेल मंडल के अन्य स्टेशनों जैसे- नर्मदापुरम, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, इटारसी, विदिशा एवं अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े एवं विशेष अभियान 5.0 के अन्तर्गत स्वच्छता कार्य सम्पन्न किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जयंती पर पूरे भोपाल मंडल में पर्यावरण हितैषी विविध कार्यक्रम के तहत गहन साफ सफाई, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।