हमारा संविधान स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व की रक्षा करता है: मा. जस्टिस माहेश्वरी

विक्रांत विश्वविद्यालय ने विधिक प्रक्रियाओं को समझने का मंच प्रदान किया : विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

ग्वालियर 2 अक्टूबर 2025। विक्रांत विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की जयंती पर देश की न्यायिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विधि संवाद का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय जस्टिस श्री जितेंद्र कुमार माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य न्यायाधीश गणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

 

गांधी जयंती आयोजनकार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश जस्टिस श्री जी एस अहलूवालिया, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश माननीय जस्टिस श्री डीडी बंसल, जस्टिस माननीय श्री अनिल वर्मा, माननीय जस्टिस श्री हिरदेश श्रीवास्तव माननीय जस्टिस श्री जीएस दुबे, माननीय जस्टिस श्री सी के मिश्रा, माननीय जस्टिस श्री विवेक जैन, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री रवीद्र सिंह होरा सहित विधि विशेषज्ञ एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय जस्टिस श्री जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी ने कहा हमारा संविधान स्वतंत्रता समानता बंधुत्व और न्याय को बनाए रखने की साझा राष्ट्रीय प्रतिबद्धता कहां प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के विधि संवाद की प्रयासों की सराहना की।

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि विक्रांत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विधि संवाद ने प्रदेश और अंचल के छात्रों को विधिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर परि चर्चा के लिए एक मंच प्रदान किया। जिसमें छात्रों की जिज्ञासाओं को विधि विशेषग्यो ने संवाद कर शांत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय में नवनिर्मित फार्मेसी ब्लॉक चरक का उद्घाटन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जस्टिस जे के माहेश्वरी का कुलाधिपति राकेश सिंह राठौर और संस्थान की संरक्षिका श्रीमती मीना राठौर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी तरह विश्वविद्यालय के समकुलाधिपति विक्रांत सिंह राठौर एवं बोर्ड मेंबर अरुण सिंह विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत किया।