क्षत्रिय महासभा के आमंत्रण को नेताओं ने किया अस्वीकार अथवा महासभा ने इन्हें किया दरकिनार..
ग्वालियर 2 अक्टूबर 2025। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आज विजयादशमी के अवसर पर युगपुरुष महाराणा प्रतापपार्क शताब्दीपुरम ग्वालियर में दशहरा मिलन समारोह का भव्य आयोजन मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
इस आयोजन में महासभा के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय कुछ चुनिंदा चेहरे के अलावा राजस्थान के रॉयल समाजसेवी/ व्यवसाई को मंच साझा करते हुए देखा गया मगर इस आसंदी पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के अतिरिक्त मध्यप्रदेश एवं ग्वालियर के अन्य कद्दावर क्षत्रिय नेतागण नहीं दिखे। जिनमें मुख्य रुप से ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री एवं सांसद जयभान सिंह पवैया, महापौर शोभा सिकरवार एवं विधायक सतीश सिंह सिकरवार शामिल है। दशहरा मिलन समारोह में आतिथ्य के रूप में इकलौते नरेंद्र तोमर को तबज्जो देना एवं अन्य को दरकिनार करना क्षत्रिय बंधुओं एवं पदाधिकारीगणों में चर्चा का विषय बना हुआ है भले ही अतिथियों का चयन आयोजक मंडल का स्वतंत्र विवेक है।
इन्हीं गलियारों की सुगबुगाहट से जहां एक तरफ यह बात निकाल कर आ रही है कि जो नेता चुनाव के समय पर जाति की दुहाई देकर अपना मतलब सिद्ध कर लेते हैं और बाद में इन्हीं क्षत्रिय बांधुओ से परहेज करते हैं तो क्यों ना हम भी इनका तिरस्कार करें। तो वहीं दूसरी ओर क्षत्रिय महासभा के चुनिंदा पदाधिकारिओ द्वारा इकलौते विधानसभा अध्यक्ष को साधना-किसी बड़े लाभ के चलते इसे एक रणनीतिक चाल बताया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आगामी विधानसभा में टिकट की दावेदारी को इसका अहम हिस्सा माना जा रहा है।