छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से हुई मासूमों की मौत पर भड़की कांग्रेस

भोपाल में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से इस्तीफे की मांग

भोपाल 5 अक्टूबर 2025। छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से एक दर्जन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान 12 खिलौनों के बच्चों को बीजेपी के गमछे से फांसी लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक हत्या को दर्शाया गया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठ कर हाथों में जहरीली कफ सिरप की बोतलें के पोस्टर और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की ।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है।

प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा
> “इतने गंभीर हादसे के बाद भी सरकार चुप है, दोषियों को बचाया जा रहा है। आखिर रिपोर्ट में देरी क्यों हो रही है? मासूमों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों और कफ सिरप निर्माताओं पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, वरना कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी सरकार जवाब देना‌ होगा की जो दवाई अन्य राज्यों में प्रतिबंधित हैं वो किस की अनुमति से मध्यप्रदेश के दवा बाजार में बिक रही थी ।”

कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे ने कहा
> “भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। बच्चों की मौत सरकार की विफलता का सबूत है। कांग्रेस इस मामले को दबने नहीं देगी, जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता खानापूर्ति की कार्यवाही नहीं चलेगी दोषियों की तत्काल गिरफ्तार हो ।”

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा
> “मासूम बच्चों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, लेकिन सरकार सोई हुई है। अगर सरकार ने तत्काल दोषी अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई नहीं की तो एनएसयूआई प्रदेश के सभी जिलों शासकीय अस्पतालों के बाहर जनआंदोलन करेगी।”

युवा कांग्रेस नेता विरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की और कहा कि “मासूमों की मौत का हिसाब देना होगा” मंत्री का इस्तीफा नहीं तो बर्खास्त करों ।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे, युवा कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मिश्रा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण कुलकर्णी व रवि परमार प्रदेश महासचिव सैयद अल्तमस जिला उपाध्यक्ष अमित हाटिया धनजी गिरी राज विश्वकर्मा देव अवस्थी अनिमेष गोल्डी अभय रामभक्त लक्की चौबे आर्यन मंडलोई योगेश सोनी नितिन तोमर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।