महाप्रबंधक ने भोपाल डीआरएम के साथ रानी कमलापति कोचिंग डिपो का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पिट लाइन संख्या 1 का कार्य गुणवत्ता जाँची

भोपाल 04 अक्टूबर 2025। पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय भोपाल निरीक्षण दौरे पर दिनांक 04.10.2025 को डीआरएम भोपाल श्री पंकज त्यागी की मौजूदगी में रानीकमलापति के कोचिंग डिपो एवं वन्दे भारत रैक का गहन निरीक्षण किया।

जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय द्वारा डीआरएम एवं संबंधित अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान डिपो स्थित वन्दे भारत के एक्सप्रेस को यात्रियों के सुविधा अनुकूल अधिक आरामदायक बनाने के लिए गए सीटों को एर्गोनॉमिकली डिज़ाइन करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में उपलब्ध Amtex मेक के अग्निशामक यंत्रों की कार्यशीलता की जाँच भी उनके द्वारा की गई। अग्निशामक यंत्रों की सफल टेस्टिंग के पश्चात ही रेक में उपयोग हेतु निर्देशित किया जिससे सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

महाप्रबंधक ने रानी कमलापति के अंडर कंस्ट्रक्शन पिट लाइन नंबर 1 का भी निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाया। साथ ही निर्देशित किया कि पिट लाइन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए,जिससे नई वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन का संचालन जल्द प्रारंभ किया जा सके।
इसके उपरांत शेड तथा पिट व्हील लेथ मशीन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान यह निर्देश दिए गए कि सभी शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए।

इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री रामेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) श्री आर. पी. खरे, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) श्री श्याम नागर, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय श्री नीरज श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।