शाला त्यागी बच्चों की काउंसलिंग करें समस्त अधिकारी – कलेक्टर श्रीमती माथुर
आलीराजपुर। शहर एवं ग्राम स्तर में स्कूलों से वंचित या पलायन कर चुके विद्यार्थियों को शिक्षा से वापस जोड़ने के लिए डीपीसी एवं शिक्षा विभाग के बीईओ बीआरसी के साथ कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई । इस दौरान समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित समस्त बीईओ बीआरसी उपस्थित थे । इस दौरान उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा विकासखंडवार समीक्षा की इस दौरान उन्होंने समस्त बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस शिक्षा सत्र में स्कूल ड्राप करने वाले विद्यार्थियों को पुन: शिक्षा से जोडा जाए । साथ जिन छात्राओं द्वार कागजी कार्यवाही जैसे आधार कार्ड , समग्र आईडी आदि कारणों से शाला प्रवेश नहीं किया उन्हें पर्सनली मदद कर उन्हें दोबारा से प्रवेश के लिए मोटिवेट करें । जो बच्चे पलायन के कारण शिक्षा से वंचित है उनके माता पिता से फोन पर चर्चा करें और उन्हें वर्तमान स्थान पर ही शिक्षा देने या उन्हें वापस बुलाने का आग्रह करें ।
इस दौरान उन्होंने समस्त बीईओ बीआरसी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल पर जानकारी एकत्रित करें पलायन कर चुके बच्चों को छोडकर जो बच्चे खेती या अन्य किसी कारण से ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की डोर टू डोर काउंसलिंग या अन्य कार्य योजना तैयार कर मोटिवेट करें उनके पालकों को समझाइश दी साथ ही उन्हें पुन: शाला प्रवेश कराए ताकि उन बच्चों को दोबारा से शिक्षा दी जा सके । विद्यालय में पहले से अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का अगली कक्षाओं में प्रवेश हो चुका है इसकी सूची तैयार करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 दिवस के भीतर इस कार्य में रूचि लेकर गति देवे अन्यथा आगामी बैठक में समस्त स्कूल पर किए गए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी प्रगति न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित भी की जाएगी । उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे ।