आगरा 07.10.2025। आगरा मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन मे आज स्वच्छ पटरी अभियान का आयोजन किया गया। यह विशेष अभियान स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संचालित किया जा रहा है।
भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अनुरूप, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01.10.2025 से 15.10.2025 तक मनाया जा रहा है। इस अवधि में मंडल के स्टेशनों, रेलगाड़ियों, रेलवे कॉलोनियों तथा रेलवे परिसरों व उसके आसपास के क्षेत्रों में गहन स्वच्छता कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम मे आज स्टेशन निदेशक आगरा श्री संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व मे “स्वच्छ पटरी अभियान” के तहत आगरा कैंट, में रेलवे ट्रैक तथा आसपास की व्यापक स्तर पर सफाई की गई। इसी अवसर पर संत निरंकारी मिशन की ज्ञान प्रचारिका,श्री मती कांता महेंद्रु ,मुखी श्री अमन महेंद्रु एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को खुले में गंदगी न करने तथा “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” के संकल्प से जोड़ते हुए स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। श्री संतोष त्रिपाठी स्टेशन निदेशक ने बताया कि रेल प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वच्छता केवल एक अभियान न रहकर, प्रत्येक नागरिक की जीवनशैली का स्वाभाविक हिस्सा बने ।