महिलाओं को बताए आर्थिक रूप से सशक्त होने के तरीके, सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके भी समझाए
ग्वालियर 09 अक्टूबर 2025/ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें वित्तीय रूप से साक्षर करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक की भोपाल शाखा द्वारा यहाँ शिक्षानगर ग्वालियर में विशेष शिविर लगाया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री विशाल सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए शिविर में बचत करने के तरीके, बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय लेनदेन से संबंधित सायबर फ्रॉड एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री विनय कुमार मोरे व श्री अंकुश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि ओम चतुर्वेदी और लीड बैंक मैनेजर श्रीमती अमिता शर्मा सहित बैंकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सहायक महाप्रबंधक श्री विशाल सिंह यादव ने शिक्षको को वित्तीय साक्षरता तथा बचत की जरूरत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सायबर फ्रॉड के संबंध में कार्यक्रम में मौजूद महिला शिक्षकों को विशेष रूप से अवगत कराया। साथ ही सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। श्री यादव ने शिक्षको को अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना व जीवन सुरक्षा योजना के बारे में बताया। साथ ही जानकारी दी कि यह योजनायें आड़े वक्त में परिवार को किस प्रकार सहारा देती हैं।
इस अवसर पर क्विज कंपटीशन भी कराया गया। जिसमें पहले पाँच स्थानों पर रहीं शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती अमिता शर्मा ने ग्वालियर जिले में बैंकिंग प्रणाली तंत्र तथा विभिन्न योजनाओं पर संवाद किया। उन्होंने बताया कि किस तरीके से महिलायें योजनाओं का फायदा उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं।