ग्वालियर में भारतीय मानक ब्यूरो ने किया स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन
ग्वालियर 09 अक्टूबर 2025/ ग्वालियर में भारतीय मानक ब्यूरो के नोएडा शाखा कार्यालय की ओर से आयोजित किए गए स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का शुभारंभ प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका सराहनीय है, लेकिन इस गुणवत्ता को जनसाझेदारी से सुनिश्चित करना समाज का दायित्व है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि उपभोक्ता को जागरूक करने वाले ऐसे कार्यक्रम तहसील स्तर पर भी होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा उपभोक्ता को जागरूक करने वाले ऐसे कार्यक्रम महानगरों तक सिमट कर रह जाते हैं। इस तरह के आयोजन जिलों में तहसील स्तर पर भी होना चाहिए।
कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़ और मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय के निदेशक श्री विक्रांत ने भी उपभोक्ताओं को जागरूक रहने की बात कही। इस समारोह में क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों, गैर सरकारी सामाजिक संगठनों, उपभोक्ता संगठनो, शिक्षण संस्थान एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री श्री शुक्ला ने भारतीय मानक ब्यूरो के साथ कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन नवदीप संस्था, रिसोर्स पर्संस, औद्योगिक इकाइयों, मानक क्लबों के मेंटर्स तथा मीडियाकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। समारोह को सूर्या रोशनी से आकाश स्वाहिल, जेके टायर से विजय चौहान, सुप्रीम इंडस्ट्रीज से संतोष काब्रा, विक्रांत यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर ऐश्वर्या सिंह, आईपीएस कॉलेज से प्रोफेसर विनीत राज सिंह ने भी अपनी कार्यप्रणाली की प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर एवं केंद्रीय विद्यालय भिंड की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कराकर बीआईएस केयर एप तथा गुणवत्ता उत्पादों की प्रस्तुति दी।