ब्रेकिंग

जिले के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए

आलीराजपुर 09 अक्टूबर 2025। अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं पीड़ितों को सुविधा देने के लिए कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में जोबट और उदयगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में औचक निरीक्षण किया ।

जोबट निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बैठक सुविधाजनक नहीं होने से परिसर में मरीजों लंबी लंबी कतार लगती है जिससे मरीजों एवं परिजनों को असुविधा का सामना करना पडता जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए ताकि कम समय में उनकी जांच संभव हो सके , साथ ही हॉस्पिटल में इस माह में एक्सपायर होने वाली दवाओं को नष्ट करने एवं एनआरसी कक्ष में शासन के निर्देशानुसार कुपोषित बच्‍चों की संख्‍या को बढ़ाने के निर्देश दिए गए । इस दौरान एसडीएम श्री बघेल ने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली । इस दौरान बीएमओं श्री विजय बघेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।