भोपाल 7 नवंबर 2025। लोकायुक्त परिसर में रोटरी इंटरनेशनल, डेनेशिया ग्रुप ऑफ डेंटल हॉस्पिटल और मुक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डेंटल अवेयरनेस कार्यक्रम तथा अत्याधुनिक डेंटल वैन के साथ विशाल दंत परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, लोकायुक्त ने किया। इस अवसर पर माननीय श्री नरेंद्र कुमार सिंह (उप लोकायुक्त), डॉ. अरुण गुप्ता (सचिव), श्रीमती रानी पासे (उप सचिव), श्री आर.पी. सिंह (विधि सलाहकार), श्री जसवंत सिंह जादौन (विधि सलाहकार), श्री चंद्रदेव शर्मा (विधि सलाहकार), श्री हरीशरण यादव (विधि सलाहकार), श्री शुक्ला (उप विधि सलाहकार) एवं श्री अविनाश नेमा (मुख्य अभियंता) सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीकी से लैस डेंटल एंबुलेंस आकर्षण का केंद्र
कैंप में उपयोग की गई डेंटल एंबुलेंस में एक्स-रे, हार्ड एवं सॉफ्ट टिश्यू लेजर, इंट्राओरल कैमरा, इंट्राओरल स्कैनर एवं अत्याधुनिक डेंटल चेयर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध थीं, जिनकी सहायता से सामान्य परीक्षण से लेकर जटिल दंत उपचार भी किया जा सकता है। शिविर में लगभग डेढ़ सौ अधिकारी और कर्मचारियों का दंत परीक्षण किया गया।
डेंटल अवेयरनेस पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि आधुनिक तकनीक की मदद से लोगों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शुरुआती चरण में दंत रोगों की पहचान कर स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डेनेशिया ग्रुप के चेयरमैन श्री पी.के. त्रिपाठी ने कहा कि डेंटल अवेयरनेस कैंप समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम है और बीमारियों को समय रहते पहचानने में काफी मददगार सिद्ध होते हैं।
कैंसर मुक्त परीक्षण और शपथ का आयोजन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. पूजा त्रिपाठी ने सभी
अधिकारियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त परिसर में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कैंसर मुक्त परीक्षण आयोजित किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कैंसर मुक्त रहने की शपथ भी ली। उन्होंने कहा कि यह विशाल सहभागिता स्वयं में एक ऐतिहासिक क्षण है और समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करती है।
