ग्वालियर जिले में भी समारोहपूर्वक मनी राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ
विधानसभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
ग्वालियर 07नवम्बर 2025/ राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ 7 नवम्बर को ग्वालियर जिले में भी देश भर के साथ उत्साह व उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। देशभक्ति से ओतप्रोत “वंदे मातरम्” का जिले का मुख्य स्मरण उत्सव बाल भवन में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा राष्ट्रीगीत “वंदे मातरम्” आजादी के आंदोलन में हमारे पूर्वजों के लिए सिद्ध मंत्र बना था। परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा जिस तरह हम सबको ईश्वर की वंदना एवं पूजा अर्चना से ऊर्जा मिलती है और संकल्प मज़बूत होता है, उसी तरह आजादी के आंदोलन में “वंदे मातरम्” के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधन करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा यदि हमें आज़ादी के संघर्ष और कुर्बानियां याद नहीं होंगी तो हम आज़ादी का महत्व भी नहीं समझ पाएंगे। प्रसन्नता की बात है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पीढ़ी को “वंदे मातरम्” के महत्व से अवगत कराने के लिए “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही “वंदे मातरम्” के रचियता स्व बंकिम चंद चटर्जी एवं राष्ट्रीगीत का हिंदी में अनुवाद करने वाले महिर्षि अरविन्द घोष का सम्मान पूर्वक स्मरण किया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से
देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही आज़ादी आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की वीरगाथा से युवापीढ़ी परिचित होगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री राजेन्द्र बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, आईजी श्री अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय व जिला पंचायत सीईओ श्री सोजान सिंह रावत समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री एस बी ओझा ने किया।
“वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन हुआ और स्वदेशी की दिलाई शपथ
जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने सभी को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य अतिथ्य में देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण भी बाल भवन में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों एवं बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों ने बड़ी स्क्रीन के जरिए यह कार्यक्रम देखा। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी का उदबोधन भी सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने “वंदे मातरम्” की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 150 रुपए का सिक्का व डाक टिकट जारी किया। साथ ही “वंदे मातरम्” पर केंद्रित वेबसाइट का विमोचन किया।
चार चरणों में होंगे आयोजन
वंदे मातरम् के ऐतिहासिक सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत वर्ष भर विविध गतिविधियां 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में आयोजित होंगीं। प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तृतीय चरण 7 से 14 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण एक से 7 नवम्बर 2026 में व्यापक रूप से आयोजित किया जायेगा।

