भोपाल/पचमढ़ी 7 नवंबर 2025। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को आज शाम वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगा दिया है और आख़िरी साँस तक कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता को वैचारिक और मैदानी स्तर पर मज़बूत करेगा। उन्होंने कहा यह सब मुझसे आशीर्वाद देने के लिए कह रहे हैं लेकिन मेरा कहना है कि हम सब मिलकर अपने कार्य को आशीर्वाद दें और कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाएँ।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को नए उत्साह के साथ पार्टी को मज़बूत करने में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी जीत चुकी थी और उसे षड्यंत्रपूर्वक हराया गया है।
अब समय आ गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मध्य प्रदेश की जनता में नए उत्साह का संचार करें और कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि मैं हर क़दम पर आप सबके साथ हूँ। जहाँ मेरी जो आवश्यकता होगी मैं उस कर्तव्य को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
