ग्वालियर का सर्वांगीर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य- श्री तोमर, ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर 07 नवंबर 2025। ग्वालियर का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत उपनगर ग्वालियर के हर गली, हर मोहल्ले तक सशक्त आधारभूत सुविधाएँ पहुँचाई जा रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड 15 की लाइन नम्बर 4 बिरला नगर में 88.65 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पार्क के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से ग्वालियर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उन्नयन होने से आज प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले रहे हैं। सिविल अस्पताल हजीरा और सिविल अस्पताल बिरला नगर ने तो प्रदेश में अपना अलग स्थान बनाया है। जहां बेहतर उपचार दिया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा जेसी मिल श्रमिकों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक एक हजार से अधिक श्रमिकों को उनके भू-खंडों का मालिकाना हक़ दिलाया जा चुका है, उनके बकाया स्वत्वों का निराकरण भी जल्द होगा। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री देवेन्द्र राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, श्री अरविन्द राय, श्री ओमप्रकाश शेखावत, श्री अखिलेश शर्मा, श्री श्यामू वैश्य, श्री शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री दीपक गौड सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
