भोपाल। राजधानी भोपाल के होटल सयाजी में शुक्रवार, 10 जनवरी 2026 को नवदुनिया चिकित्सा सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवाएं देने वाले प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। समारोह में अपोलो अस्पताल के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, जर्मनी से आईं डॉ. हुदा, अमलतास समूह के प्रतिनिधि, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधिगण सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कोरोना काल में डॉक्टरों ने जिस तरह योद्धाओं की तरह मोर्चा संभाला, वह समाज कभी नहीं भूल सकता। मरीजों की निःस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, यश और कीर्ति अपने आप प्राप्त होती है।”
15 वर्षों से तंबाकू उन्मूलन और दंत चिकित्सा में सतत योगदान
समारोह में ग्लोबल वेलफेयर इस्माइल फाउंडेशन के माध्यम से दंत चिकित्सा क्षेत्र में विशेष सेवाएं तथा तंबाकू उन्मूलन अभियान को लगातार 15 वर्षों से संचालित करने के लिए डॉ. प्रशांत त्रिपाठी एवं डॉ. पूजा त्रिपाठी दंपति को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
डॉ. त्रिपाठी दंपति द्वारा समाजहित में किए जा रहे जनजागरूकता अभियानों और निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं को उपस्थित अतिथियों ने सराहनीय और प्रेरणास्पद बताया।
समारोह में उपस्थित चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अतिथियों ने इस सम्मान समारोह को चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणा का मंच बताया।
