आलीराजपुर, 13 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर समय पर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का संतोषजनक निराकरण करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाएगा।
कलेक्टर माथुर ने कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी विभाग अपने-अपने नवाचार की कार्ययोजना आगामी सप्ताह तक तैयार करें और जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रमण के दौरान किसी भी अनियमितता पर विभाग प्रमुख की जवाबदेही तय की जाएगी।
पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियमित उपस्थिति दर्ज करें और शासन निर्देशानुसार पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही सभी आवासीय छात्रावासों और विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी सीएचओ और आशा कार्यकर्ता अपने-अपने मुख्यालय पर निवासरत रहें और कुपोषण उन्मूलन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें।
प्रौढ़ शिक्षा से सशक्त होंगी महिलाएँ
कलेक्टर माथुर ने कहा कि निरक्षर महिलाओं को शिक्षित करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ा जाए, जिससे महिलाओं को बुनियादी साक्षरता और जीवन कौशल प्राप्त हो सके।
शहर की सुंदरता और राजस्व वृद्धि पर बल
नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारू करें, नियमित पार्किंग व्यवस्था बनाएं और राजस्व वसूली में तेजी लाएं। साथ ही शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, श्री मनोज अग्रवाल, एसडीएम श्री तपीस पांडे, सुश्री निधि मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।