hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişalobetalobet girişalobetalobet girişalobetalobet girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişmaksibet girişmaksibet

नवाचार जनसुनवाई हेल्प डेस्क का निर्माण कर ग्रामीणों को राहत दे – कलेक्टर श्रीमती माथुर

आलीराजपुर 14 अगस्‍त 2025। कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं जानी ओर प्राप्‍त आवेदनों पर को तीव्रता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को आवेदन तैयार करवाने के लिए शुल्क देना पड़ता है , साथ ही आवेदन तैयार करने के लिए यहाँ वहाँ जाना पडता जिसके कारण उनका समय भी खराब होता है । इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्रीमती माथुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी जनसुनवाई के पूर्व जनसुनवाई हेल्‍प डेस्‍क का निर्माण करें जहाँ पर कर्मचारियों द्वारा आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रूप से तैयार किए जाए । इस हेल्‍प डेस्‍क के निर्माण के बाद आवेदकों को आवेदन के लिए कहीं जाना न पड़ेगा , जिससे उनके समय के साथ साथ पैसों की भी बचत भी होगी ।

उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में मुख्यालय की तर्ज पर अपने अपने कार्य क्षेत्र में जनसुनवाई का आयोजन कर संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत दे । जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए साथ ही प्रति जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की संख्या , विषय और निराकरण आदि का प्रतिवेदन तैयार कर जिला मुख्यालय को अवगत कराए ।

कलेक्‍टर श्रीमती माथुर ने बताया कि उनके द्वारा
आगामी दिनों में आयोजित जनसुनवाई में पृथक पृथक अनुभाग क्षेत्र में भ्रमण कर जनसुनवाई का आयोजन मुख्‍यालय की तर्ज पर किया जाएगा । जिससे दूरदराज के ग्रामीणों को मुख्‍यालय तक आना न पडे । कलेक्‍टर द्वारा किस क्षेत्र में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा इसकी सूचना पूर्व में जारी की जाएगी । जिससे संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों का अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन देने में आसानी होगी । इस जनसुनवाई में 22 आवेदन प्राप्‍त हुआ । उन्‍होने संबंधित विभाग को सौंप कर नियमानुसार एवं तीव्रता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।