hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişalobetalobet girişalobetalobet girişalobetalobet girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişmaksibet girişmaksibet

चांदपुर पंचायत के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवा के लिए कलेक्टर माथुर को दिया आवेदन

आलीराजपुर 14 अक्टूबर 2025। ग्राम चांदपुर एवं बोकडिया निवासियों द्वारा कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर को अवगत कराया कि चांदपुर में उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर कई प्रकार की असुविधा होने की वजह से चांदपुर एवं आसपास के ग्रामीणों को उपचार के लिए आलीराजपुर या कट्ठीवाड़ा जाना पडता है। जिससे कई बार परेशानियों के साथ साथ गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पडता है, जबकि चांदपुर में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का भवन बनकर तैयार है किन्तु विभाग द्वारा उक्त स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र को प्रारंभ करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है ।

उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा तत्काल मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी से फोन पर चर्चा की और वास्तु स्थिति जानी ।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती माथुर ने उक्‍त ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर और भवन का अवलोकन कर आगामी 15 दिवसों में चिकित्सक को नियुक्त कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रारंभ की जाएगी । साथ ही 108 को भी उक्त स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर व्यवस्था की जाएगी जिससे गंभीर रूप से ग्रस्त व्यक्तियों को लाने ले जाने की सुविधा दी जा सके ।

इस दौरान कुसुम पति रामा निवासी धंधली फलिया उमराली ने आवेदन दिया कि उसके पति की मृत्यु विगत 4 साल पहले हुई थी उनकी मृत्यु उपरांत जीवन यापन एवं परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के पालन पोषण में काफी परेशानी हो रही है साथ ही शासन की योजना के तहत लाडली बहना, खाद्यान्न सामग्री या अन्य किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कुसुम की कागजी कार्यवाही में मदद कर लाडली बहना का लाभ देना सुनिश्चित करें, साथ ही अन्य संबंधित विभाग को निर्देशित कर कहा कि उक्त महिला एवं बच्‍चों को शासन की योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें ।