भितरवार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में गुड़ लहान व अवैध मदिरा जब्त
आबकारी अधिनियम की धारा-34(1) के तहत 8 प्रकरण दर्ज
ग्वालियर 17 अक्टूबर 2025। ग्वालियर जिले में शराब के अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने बीते रोज भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में गुड़ लहान व अवैध मदिरा जब्त की गई है। मदिरा के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-34 (1) के तहत 8 प्रकरण कायम किए गए हैं।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में चकमियापुर, कंजर डेरा, गोलपुरा कंजर डेरा, बसई कंजर डेरा व बामरोल में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर 20 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। इसी तरह बामरोल में देवेन्द्र रावत के रिहायशी मकान से 53 पाव देशी मदिरा मसाला, 55 पाव देशी मदिरा प्लेन, 12 ब्लैक फोर्ट बीयर कैन सहित कुल मिलाकर 32.64 बल्क लीटर मदिरा बरामद की। इसी तरह देवेन्द्र रावत के रिहायशी मकान से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। मौके पर गुड़ लहान का सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया एवं मौके पर कीमती चार स्टील की भट्ठीया बरामद की गयी। नष्ट गुड़ लहान, अबैध मदिरा एवं 4 स्टील की भट्टियों का मूल्य लगभग 22 लाख 20 हजार रुपए आंका गया है।
आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क व 49 (क), 34(1)च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत भितरवार प्रभारी द्वारा 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
यह कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश तिवारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा, शिवा रघुवंशी, सुचि जैन तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, अशोक शर्मा,राजेंद्र अहिरवार,रवि कुमार बघेल, कपिल गुगनानी,उदय वीर सिंह गुर्जर, बृजेश नागर, राहुल त्यागी, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र भदोरिया,नीतू राजावत, निधि पंथ द्वारा अंजाम दी गई। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।